प्राधिकरण पुरालेख

श्री बलविंदर सिंह भुल्लर

अध्‍यक्ष

श्री बलविंदर सिंह भुल्लर ने 8 जुलाई, 2019 को भारतीय विमानपत्तन आर्थिक विनियामक प्राधिकरण के अध्यक्ष के रूप में पदभार संभाला।

श्री भुल्लर, अमृतसर, पंजाब से हैं और उनका शैक्षिक कैरियर असाधारण है। बी.एससी (ऑनर्स) और कृषि विज्ञान में एम.एस.सी करने के पश्‍चात, वे 1986 में उत्तर प्रदेश काडर में भारतीय प्रशासनिक सेवा में शामिल हुए।

उत्तर प्रदेश सरकार और भारत सरकार में आईएएस अधिकारी के रूप में श्री भुल्लर ने प्रशासन, उद्योग, वित्त, विद्युत, शहरी विकास, परिवहन, नागर विमानन आदि विभिन्‍न क्षेत्रों में कई महत्वपूर्ण पदों पर कार्य किया। उत्तर प्रदेश सरकार में उन्होंने जिला मजिस्ट्रेट- गाजियाबाद और कानपुर नगर; नगरपालिका आयुक्त, वाराणसी; उत्‍तर प्रदेश वित्त निगम में संयुक्त प्रबंध निदेशक; सचिव, सिंचाई और जल संसाधन; परिवहन एवं वित्त विभागों के प्रधान सचिव; चतुर्थ उत्‍तर प्रदेश राज्य वित्त आयोग के सदस्य आदि के रूप में काम किया। भारत सरकार में उन्‍होंने 13वें केंद्रीय वित्त आयोग में संयुक्‍त सचिव; वित्त मंत्रालय, व्‍यय विभाग में संयुक्त सचिव; नागर विमानन मंत्रालय में संयुक्त सचिव और अपर सचिव के रूप में और अंत में मई, 2019 में सरकारी सेवा से सेवा-निवृत्त होने से पूर्व नागर विमानन महानिदेशक (डीजीसीए) के रूप में कार्य किया। उन्‍होने भारत एवं विदेशों में आयोजित कई प्रशिक्षण कार्यक्रमों में भी भाग लिया।

श्री यशवंत एस. भावे

अध्‍यक्ष

श्री यशवंत एस. भावे सेवा निवृत्‍त आईएएस अधिकारी (1972 बैच, महाराष्‍ट्र कॉडर) ने इलैक्‍ट्रॉनिक्‍स में विशेषज्ञता के साथ विज्ञान में मास्‍टर तथा हॉवर्ड यूनिवर्सिटी से लोक प्रशासन में मास्‍टर डिग्री प्राप्‍त की। उन्‍होंने 01 अगस्‍त, 2009 से भारतीय विमानपत्‍तन आर्थिक विनियामक प्राधिकरण (ऐरा) के प्रथम अध्‍यक्ष के रूप में पदभार संभाला।

ऐरा में कार्यग्रहण के समय श्री भावे, विभिन्‍न पदों पर 37 वर्ष के कार्य का अनुभव प्राप्‍त थे तथा उन्‍होंने महाराष्‍ट्र सरकार में महाराष्‍ट्र ओद्यौगिक विकास निगम के सीईओ, स्‍टेट प्रिंसिपल कॉरर्पोरेशन के प्रबंध निदेशक, राज्‍य बिजली बोर्ड, विकास आयोग (उद्योग) के अध्‍यक्ष जैसे विभिन्‍न महत्‍वपूर्ण पदों पर कार्य किया। वे भारत सरकार में उद्योग विभाग में प्रधान सचिव तथा सूचना प्रौद्योगिकी, प्रशासनिक सुधार, पेंशन और लोक शिकायत विभागों में महत्‍वपूर्ण पदों पर रहे। साथ ही उन्‍होंने विशेष सचिव, दूरसंचार तथा सचिव, दूर संचार आयोग के रूप में भी कार्य किया। ऐरा के अध्‍यक्ष के पद पर नियुक्ति पूर्व वे उपभोक्‍ता कार्य विभाग, भारत सरकार में सचिव थे। ऐरा में उनका कार्यकाल 15 जुलाई, 2014 को पूर्ण हो गया।


श्री एस. मच्‍छेन्‍द्रनाथन

अध्‍यक्ष

श्री एस. मच्‍छेन्‍द्रनाथन ने दिनांक 9 मार्च, 2015 को भारतीय विमानपत्‍तन आर्थिक विनियामक प्राधिकरण में अध्‍यक्ष का पदभार ग्रहण किया।

श्री मच्‍छेन्‍द्रनाथन तमिलनाडु स्थित तिरूनलवेली जिले से थे और उनका असाधारण शैक्षिक‍ कैरियर था। कोचीन विश्‍वविद्यालय से एमबीए पूर्ण करने के बाद 1977 में वे भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) में आए और उसके बाद 1979 में उन्‍होंने भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) का कार्य संभाला।

तमिलनाडु संवर्ग के आईएएस अधिकारी श्री एस. मच्‍छेन्‍द्रनाथन ने तमिलनाडु सरकार और भारत सरकार में अनेक महत्‍वपूर्ण पदों पर कार्य किया। तमिलनाडु सरकार में वे तंजावुर जिले के कलेक्‍टर एवं परिवहन, खाद्य, सहकारिता और उपभोक्‍ता संरक्षण विभागों में आयुक्‍त/स‍चिव तथा तमिलनाडु बिजली बोर्ड के अध्‍यक्ष भी रहे। भारत सरकार में उन्‍होंने तूतीकोरिन पोर्ट ट्रस्‍ट के अध्‍यक्ष, इस्‍पात मंत्रालय तथा नागर विमानन मंत्रालय में अपर स‍चिव और वित्‍त सलाहकार का पद भी संभाला तथा मार्च, 2014 में सरकारी सेवा से अधिवर्षिता से पूर्व मंत्रिमंडल स‍चिवालय में स‍चिव (समन्‍वय) के रूप में भी कार्य किया। 

उन्‍होंने एयर इंडिया, भारतीय विमानपत्‍तन प्राधिकरण, स्‍टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड, राष्‍ट्रीय इस्‍पात निगम लिमिटेड, कुद्रेमुख आयरन ओर कंपनी लिमिटेड और मेटालर्जिकल एंड इंजीनियरिंग कंसलटेंट्स (इंडिया) लिमिटेड जैसी सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों में सरकारी निदेशक के रूप में भी कार्य किया।