यह सुनिश्चित है कि भारतीय विमानपत्तन आर्थिक विनियामक प्राधिकरण (ऐरा) की वेबसाईट को किसी भी उपकरण पर और किसी भी प्रौद्योगिकी का प्रयोग करके या कोई भी योग्यता रखने वाले सभी व्यक्ति खोल सकते हैं। यह वेबसाईट इसी उद्देश्य से बनाई गई है कि अधिकाधिक लोग इसे देख सकें और इसका उपयोग कर सकें। इस प्रकार डेस्कटॉप/लेपटॉप कंप्यूटर, वेबसमर्थित मोबाइल आदि जैसे विभिन्न साधानों पर भी इसे देखा जा सकता है।
अक्षम व्यक्ति भी इस वेबसाइट पर दी गई सभी सूचनाओं को देख सके इसके लिए गहन प्रयास किए गए हैं। उदाहरण के लिए दृष्टिहीन व्यक्ति भी इसे स्क्रीन रीडर और स्क्रीन मेग्निफायर जैसी सहायक प्रौद्योगिकी का प्रयोग कर इसे देख सकता है।
इसे तैयार करने में उपयोगिता संबंधी उन सभी मानदंडों और वैश्विक डिजाइन के सिद्धांतों को अपनाया गया है जो वेबसाइट देखने वाले सभी व्यक्तियों के लिए मददगार हों।
इस वेबसाइट का डिजाइन भारत सरकार के वेबसाइट संबंधी दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए XHTML 1.0 का प्रयोग करके किया गया है और इसमें वल्ड वाइड कोन्सोर्टियम (W3C) द्वारा निर्धारित वेब कंटैंट एक्सेसिबिलिटी गाइडलाइंस (WCAG) के लेवल A का भी अनुपालन किया गया है। वेबसाइट में कुछ सूचना अन्य वेबसाइटों के लिंक देकर भी उपलब्ध की गई है। इन अन्य वेबसाइटों का रखरखाव संबंधित विभागों द्वारा किया जाता है और इन साइटों को उपलब्ध करने की जिम्मेदारी भी उनकी है।
यदि आपको इस वेबसाइट तक पहुंचने में कोई समस्या आती है या इस बारे में आपका कोई सुझाव है तो कृपया अपने संपर्क की जानकारी देते हुए समस्या के बारे में हमें लिखे ।
यह वेबसाइट भारतीय विमानपत्तन आर्थिक विनियामक प्राधिकरण (ऐरा) की है। यह नेटप्रोफेट्स साइबरवर्क्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा डिजाइन और विकसित की गई है तथा राष्ट्रीय सूचना-विज्ञान केन्द्र (एनआईसी) द्वारा होस्ट की गई है।